How To Link PAN Card To Aadhar Card : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें, जानें आसान तरीका

How To Link PAN Card To Aadhar Card : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें, जानें आसान तरीका


How To Link PAN Card To Aadhar Card

 भारत सरकार के शासन आदेश अनुसार 31 मार्च 2023 के पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। इसीलिए आज इस लेख में हम आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं। यदि आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो भविष्य में आपके साथ आपको कई सारी असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है तथा साथ ही भविष्य में आधार को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको अतिरिक्त भुगतान भी करनी पड़ सकती है 

How To Link PAN Card To Aadhar Card : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें, जानें आसान तरीका


आयकर अधिनियम की धारा 139AA बताती है कि हर व्यक्ति जिसको 1 जुलाई, 2017 को Permanent Account Number (PAN) दिया गया हो और जो Aadhar Number प्राप्त करने के योग्य हो, उसे निर्धारित फॉर्म और तरीके में अपना Aadhar Number सूचित करना होगा। दूसरे शब्दों में, ऐसे व्यक्तियों को अपने Aadhar और PAN को 31 मार्च 2023 से पहले लिंक करना आवश्यक है। पेनकार्ड को आधार कार्ड लिंक करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर घर बैठे ही आसानी से अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड लिंक कर सकते हैं। इसके लिए पूरी प्रक्रिया को आसानी से नीचे दिए गए हैं जिसके माध्यम से पढ़ का आप अपने पेनकार्ड को अपने आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं


पेनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक क्यों है?

बता दे कि सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के लाभ लेने के लिए पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। जैसे इनकम टेक्स फाइल करने के लिए आपका आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक होना जरुरी है साथ ही इससे टैक्स चोरी पर भी नियंत्रण का लगाया सकेगा। How to link Pan Card to Aadhar Card



पेनकार्ड का आधार कार्ड लिंक होने के लाभ

पेनकार्ड का आधार कार्ड से लिंक How to link Pan Card to Aadhar Card होने पर आप कई सारी सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ ले सकेंगे तथा सरकार भी टैक्स चोरी की समस्या से निपट सकेगी बहुत से ऐसे लोग हैं जो टैक्स चोरी कर लेते हैं और उन्हें ट्रेस करने में भी असुविधा होती है।


कैसे जानें आपका आधार पैन से लिंक है अथवा नहीं?

सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक लिंक पर करें

https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status

उसके बाद आपको अपना 10 अंकों का PAN Number और 12 डिजिट का Aadhar Number दर्ज करना होगा।

अब View Aadhar Link Status पर क्लिक पर क्लिक करें।

आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक है कि नहीं इसकी जानकारी आप को बता दी जाएगी।

यदि आधार से पैन कार्ड  लिंक नहीं है तो क्या होगा?

यदि आप का आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो आयकर रिटर्न नहीं मिलेगा। इसके अलावा आप पैन कार्ड को उपयोग में नही ला सकते साथ ही आप दूसरा PAN Card भी नही बनवा सकते। How to link Pan Card to Aadhar Card


SMS के जरिए पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?

आप SMS के जरिए Pan Card को Adhaar Card से लिंक कर सकते हैं। यह आसान प्रक्रिया है जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन सही कर सकते हैं। इसे बिना इंटरनेट के किया जा सकता है। इसके लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाना है-How to link Pan Card to Aadhar Card

अपने मोबाइल के SMS में जाकर इस फॉरमेट में लिखें-

UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> 

और इस मैसेज को आप 567678 या 56161 पर send कर दें।

आप का आवेदन आधार कार्ड विभाग को भी भेज दिया जाएगा और आप का आधार कार्ड आपके पेनकार्ड लिंक कर दिया जाएगा

How to link Pan Card to Aadhar Card

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया(Online Procedure)

सबसे पहले नीचे क्लिक कर डायरेक्ट ई-फाइलिंग पोर्टल के लिंक पेज पर जाएं-

https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar

अब आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज कर Validate पर क्लिक करें

आपका पैन कार्ड सफलतापूर्वक आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। How to link Pan Card to Aadhar Card

Comments