BOB CSP Kaise Khole : बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर प्रतिमाह 50-60 हजार रूपये कमाएं

BOB CSP Kaise Khole : बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर प्रतिमाह 50-60 हजार रूपये कमाएं।


BOB CSP Kaise Khole :

आज के समय में बैंकिंग सेवाएं जीवन का अभिन्न अंग बन गई हैं। हम अपने खातों का इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से इस्तेमाल करते हैं और अपनी खरीदारी के लिए डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं। इस तरह के सुविधाओं का सभी तक पहुँचना संभव नहीं होता है, खासकर उन स्थानों पर जहाँ बैंक की सुविधाएं कम होती हैं। ऐसे में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का महत्व बढ़ जाता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र को बैंक का छोटा सा दुकान कह सकते हैं। इस दुकान को बैंक या बैंक के एजेंट चलाते हैं और इससे हम विभिन्न बैंकिंग कार्य करवा सकते हैं। ये दुकान गाँवों और दूरदराज क्षेत्रों में होते हैं जहाँ बैंक से संबंधित समस्याओं का समाधान करना आसान होता है।

BOB CSP Kaise Khole इसी वजह से लोग बैंक के जगह अब ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में ज्यादा रूचि लेते हैं। जिन सुविधाओं के लिए हमें बैंक में जाना पड़ता है वही सभी सुविधाएं हमें ग्राहक सेवा केंद्र पर भी मिल जाती है। इसका एक फायदा यह है कि यह ग्राहकों को सेवाएं देने के साथ-साथ ग्राहक सेवा केंद्र खोलने वाले को भी रोजगार प्रदान करता है।

BOB CSP Kaise Khole : बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर प्रतिमाह 50-60 हजार रूपये कमाएं

इसलिए आज इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे यह आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलेंगे BOB CSP Kaise Khole और कैसे आप महीने के ₹50000 से ₹60000 आराम से कमा सकते हैं।


ग्राहक सेवा केंद्र में कमाई का जरिया कहां कहां कितना है:

सेवाएं(Services) 

कमीशन (Commision)

बैंक खाते खोलना

25 रुपए

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना 

5 रुपए

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का खाता खोलने पर

30 रुपया

बैंक से लोन दिलवाने दिलाने पर

10%

ग्राहक के बैंक खाते से जमा और निकासी पर

0.5%

BOB CSP Kaise Khole

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेज का होना जरूरी है – पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, कंप्यूटर सर्टिफिकेट, आईआईबीएफ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, इंटरमीडिएट अंक पत्र पहचान पत्र,राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि।


ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए जरूरी सामान व व्यवस्थाएं:

  • कमरे की एक सुरक्षित दुकान जो फर्नीचर युक्त हो।
  • एक अच्छे स्पीड का इंटरनेट कनेक्शन |
  • कंप्यूटर अथवा लैपटॉप | 
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर या बायोमैट्रिक |
  • कलर प्रिंटर & स्कैनर |


ग्राहक सेवा केंद्र में किए जाने वाले कार्य:

  • नए बैंक खाते खोलना ।
  • ग्राहक के बैंक खाते में पैसे जमा करना और पैसे निकालना।
  • चेक क्लियरिंग करना।
  • पैसे ट्रांसफर करना।
  • ग्राहक के पैन कार्ड, आधार कार्ड , मोबाइल नंबर , इत्यादि को बैंक खाते से जोड़ना अथवा उसमे कुछ परिवर्तन करना ।
  • ग्राहक को एटीएम कार्ड की सुविधा शुरू कराना ।
  • ग्राहक के पैसे को अन्य के खाते में ट्रांसफर करना । ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) / RD खाता खोलना ।
  • ग्राहकों के लिए बीमा की सुविधा प्रदान करना ।
  • ग्राहकों को लोन की सुविधा उपलब्ध करवाना ।

इसके अलावा भी और बहुत से ऐसे कार्य हैं जो बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर होते हैं । BOB CSP Kaise Khole


बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की प्रक्रिया:

यदि आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र को खोलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीके से खोल सकते हैं: BOB CSP Kaise Khole

  • अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाकर वहां के बैंक मैनेजर से संपर्क करें।
  • बैंक मैनेजर से मिलने के बाद उनको यह बतायें कि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं।
  • यदि आप उसके लिए सभी जरूरी योग्यताओं को पूरा करते हैं अर्थात ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्र हैं तो बैंक मैनेजर आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको सभी जरूरी निर्देशों को समझा कर खोलने की अनुमति प्रदान करेगा | 
  • यदि बैंक मैनेजर CSP के लिए तैयार हो जाते हैं तो आप उनसे एक आवेदन फॉर्म लेकर उसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक मैनेजर के पास जमा कर दें ।

इस तरह से आप बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र अपने एरिया में खोल सकते हैं और एक अच्छी आय कमा सकते हैं।BOB CSP Kaise Khole

बैंक आफ बडौदा कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर

Baroda Customer Support Numbers

Sr.No.

Customer Services

Service Toll Free Number 

1.

Personal Banking (24X7)

1800 5700

2.

Missed call services

Balance Inquiry


8468001111

3.

Mini Statement

8468001122

4.

For PMJDY and other FI schemes

Dedicated Toll Free Number

(06:00am to 10:00pm)

1800 102 77 88

दोस्तों आज का यह मेरा ब्लॉग आपको कैसा लगा। अगर अच्छा लगा तो मुझे कमेंट करके बताइए। इस ब्लॉग में और क्या जानकारी आपको चाहिए। यह भी मुझे जरूर शेयर करें।

Comments