How Many SIM Card On My Aadhar Card: आधार कार्ड से कितनी सिम चल रही है?

How Many SIM Card On My Aadhar Card: आधार कार्ड से कितनी सिम चल रही है?

How Many SIM Card On My Aadhar Card

क्या आप जानते हैं आपके आधार कार्ड से कितने सिम लगती है बता कितनी सीटें चल रही हैं ? How Many SIM Card On My Aadhar Card इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आप एक आधार कार्ड से कितनी सिम ले सकते हैं ? कभी-कभी हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि मेरे आधार कार्ड से और इतनी सी मिट्टी होंगे तथा क्या क्या मेरे पहले से कोई एक्टिव सिम है जो मेरे आधार से लिंक है इस आर्टिकल में हम आपको आज बताएंगे कि आप के आधार कार्ड से कितने सिम लेने हैं तथा कितने सिम एक्टिव हैं यह कैसे पता करना है इन सभी का डिटेल मैं आपको आज बताने वाला हूं ? एक आधार कार्ड से कितनी सिम ले सकते है। साथ ही अपने स्लिप में आज हम यही जानेंगे अपने एक आधार कार्ड से कितने सिम ली जा सकती है जो पूरी तरह से वैध हो। 

How Many SIM Card On My Aadhar Card: आधार कार्ड से कितनी सिम चल रही है?

Aadhar Card Se Kitni Sim Use Kar Sakte Hain  Aadhar Card se kitne se Sim Active HainAadhar Card Se Kitni Sim Le Sakte Hain

एक आधार कार्ड से कितने सिम चलाया जा सकता है एक आधार कार्ड से कितने सिम ले सकते हैं कैसे चेक करें कि आधार कार्ड से कितना सिम एक्टिवेट आधार से कितनी सिम ले सकते हैं।


How Many SIM Card On One Aadhar Card

अपने इस ब्लॉग में हम सबसे पहले जानेंगे एक आधार कार्ड से कितने सिम चलाए जा सकते हैं जोकि वैध माना जाए। भारत सरकार द्वारा जारी एक गाइडलाइंस के अनुसार एक व्यक्ति अधिकतम 9 सिम चला सकता है जो उसके आधार कार्ड से लिंक रहेगा इसमें शर्त यह है कि पूरे 9 सिम को एक साथ एक्टिव नहीं रखना होगा आप एक साथ 6 सिम कार्ड को मैनेज कर सकते हैं। सिम कार्ड को समय-समय पर जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है लेकिन लेकिन यह 9 सिम के अंतर्गत ही होना चाहिए।

आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं जो की पूरी तरह safe है या नही यह दिमाग में हमारे बार-बार आता है क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड की स्थिति बढ़ गई है जिसमें हैकर एक आधार नंबर पर कई सिम एक्टिवेट करा लेते हैं और उसके साथ fraud करते हैं और अंत में खामियाजा उस व्यक्ति को भुगतना पड़ता है जिसके नाम से सिम होता है अर्थात जिसका आधार कार्ड उस नंबर पर लिंक रहता है इसलिए सतर्क होने की जरूरत है आपको आधार कार्ड से कितने सिम एक्टिव हैं यह जानना जरूरी है जिसे आप निम्न तरीके से जान सकते हैं

अपने आधार कार्ड से कुल एक्टिव सिम कार्ड की जांच कैसे करें?

अपने आधार कार्ड से कुल एक्टिव सिम की संख्या जांचने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके का स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं:
  • सबसे पहले आपको TAF-COP की ऑफिशियल वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना है
  • उसके बाद आपको Menu दिखाई देगा वहां पर जहां चेक Active Sim to Adhar Card पर क्लिक करना होगा।
  • आपको उस मोबाइल नंबर को इंटर करना होगा जिसे आपक चेक करना है।
  • मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा ओटीपी को एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें और पूरी डिटेल्स आपके सामने आएगी ध्यान रहे कि OTP को कहीं अन्य जगह शेयर ना करें।

भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार आप अपने आधार कार्ड पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ले सकते हैं लेकिन कुछ राज्यों में अपना एक अलग कानून है जहां पर आप अधिकतम 6 सिम कार्ड ही इस्तेमाल कर सकते हैं


टैफ्को क्या है(what is TAF-COP)

यह भारत के दूरसंचार विभाग द्वारा शुरू किया गया एक सुविधा है जिसकी मदद से आप अपना आधार कार्ड पर लिंक्ड सभी एक्टिव सिम कार्ड की जानकारी आसानी से ले सकते हैं तथा आपके पास कितना मोबाइल नंबर एक्टिव है यह भी जान सकते हैं। इसे ऑनलाइन चेक करना पूरी तरह से सेफ है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने आधार कार्ड से लिंक सभी नंबरों को एक जगह जान सकते हैं और आपको यह जानने के लिए किसी ऑफिस या दफ्तर में नहीं भटकना होगा।

Full form of TAF-COP- The Telecom Analytics for Fraud management and COnsumer Protection

TAF-COP की सुविधा किस किस प्रदेश में लागू है?

आपको बता दें कि सुविधा अभी पूरे भारत में पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है लेकिन अधिकतम राज्यों में इसे लागू कर दिया गया है नीचे कुछ राज्यों के लिस्ट है जहां पर इसकी सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है-

  1. केरल
  2. राजस्थान 
  3. तेलंगाना
  4.  जम्मू एंड कश्मीर 
  5. लद्दाख
  6. मेघालय 
  7. त्रिपुरा
  8. मिजोरम 
  9. अरुणाचल प्रदेश
  10.  नागालैंड 
  11. मणिपुर 
  12. अंडमान एंड निकोबार दीप समूह
  13.  चंडीगढ़ 
  14. लक्षदीप 
  15. पांडिचेरी


Comments